Uttar Pradesh: CM Office के बाहर मां-बेटी ने की आत्मदाह की कोशिश, MIM नेता गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी

2020-07-18 1,074

The mother-daughter of Amethi of Uttar Pradesh attempted self-immolation in Lucknow. A severely burnt mother-daughter has been admitted to the hospital in this incident that took place in front of the assembly. The Amethi DM has suspended the policemen who did not hear of the mother and daughter in the police station after catching the case.

उत्तर प्रदेश में खौफनाक मामला सामने आया है. जहां दबंगो से परेशान एक मां और बेटी ने पुलिस में सुनवाई ना होने के बाद शुक्रवार की शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया है. पीड़ित मां-बेटी प्रदेश के अमेठी जिले की रहने वाली हैं. इस घटना में मां-बेटी बुरी तरह से झुलस गई हैं। दोनों को सिविल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि एक महीने से पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगा रही हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

#UttarPradesh #CMYogiAdityanath #MotherDaughterSelfImmolation